
टंडवा (चतरा)। पिछले दिनों कोल वाहन मालिक संघ एवं सीसीएल प्रबंधन के बीच बनी सहमति के बाद भी टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना में फॉर्मेट नहीं मिलने से वाहन मालिक परेशान हैं। विस्थापित गांव के ट्रक मालिकों का कहना है कि घर जमीन देने वाले यहां दर-दर कि ठोकरें खाने को मजबूर हैं। सीसीएल प्रबंधन फॉर्मेट का कोटा लगभग समाप्त कर दिया गया है। जबकि हर रोज पांच सौ ट्रकों को यहां फॉर्मेट की जरूरत है। संघ के आशुतोष मिश्रा की मानें तो सांकेतिक स्ट्राइक के दिन जीएम ने आश्वस्त किया था कि फोर्मेट कोटा के समस्या को दो दिनों के अंदर समाधान कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए सभी बाध्य होंगे। बता दें, आठ दिन पूर्व चार सौ ट्रकों को फॉर्मेट दिये जाने पर सहमति बनी थी। जो महज एक सौ पर अटक गई है।