न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। सोमवार को प्रेस क्लब पत्थलगड़ा की बैठक प्रखंड के प्रसिद्ध मां भगवती मंदिर प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब के प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व संचालन प्रखंड सचिव मोहम्मद सिराजुल ने किया। बैठक में पत्रकारों के के हीत पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। साथ ही क्लब के सभी सदस्यों को अपने जिम्मेवरी को निष्ठापूर्वक करने की बात कही गई। बैठक में उपाध्यक्ष सुनील कुमार दांगी, उपसचिव कैलाश दांगी, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, सुनील कुमार, विष्णुदेव दांगी आदि उपस्थित थे।