शहीद राजेश साहा का मनाया गया 22वां शहादत दिवस

0
150

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन चतरा इकाई द्वारा रविवार को शहीद राजेश साहा का 22वां शहादत दिवस सिमरिया प्रखंड अंतर्गत शहीद राजेश चौक डाड़ी में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान शहीद राजेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शहीद के माता अंजनी देवी, पिता शिवनारायण साहू को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष मोहन साहा द्वारा देश में सेना के योगदान और शहीद राजेश साहा के जीवनी पर प्रकाश डाला। मालूम हो कि शहीद राजेश साहा प्रखंड के पुण्डरा गांव के रहने वाले थे। सेना में भर्ती होकर कश्मीर के रजौरी सेक्टर के पुच्छ में सेवा दे रहे थे। इस दौरान दुश्मनों से लोहा लेते हुए 20 दिसंबर 2002 को देश के लिए कुर्बान हो गए। 22 दिसंबर 2002 को इनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पुण्डरा में किया गया था। पूर्व सैनिक एसोसिएशन के गठन के बाद शहीद और शहीद के परिवारों के हित में कई कार्य किये जा रहे हैं। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष किशुन राम, उपाध्यक्ष अमित साहू, सदस्य राजकुमार, प्रेमचंद प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, उपकार सिंह, अरुण सिंह, शिव नारायण साहू, मोहन साव सहित बुद्धिजीवी एवं ग्रामीण मौजूद थे।