न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा (चतरा)। रविवार को पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित उमाकांत पाठक खेल मैदान में व्यवसायिक संघ बनाम सामुदायिक शिक्षक संघ के बीच 20-20 क्रिकेट सद्भावना मैच खेला गया। मैच का विधिवत उद्घाटन अंचलाधिकारी उदल राम ने टॉस के उपरांत बैटिंग कर किया। वहीं व्यावसायिक संघ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर व्यावसायिक संघ ने 174 रन बनाए। व्यावसायिक संघ की ओर से सर्वाधिक अमित कुमार ने 52 रन, आशीष कुमार वर्मा 21 रन, नवीन कुमार 38 रन, बालेश्वर ने 24 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए सामुदायिक शिक्षक संघ ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बना पाई और 25 रनों से व्यावसायिक संघ ने मैच जीत लिया। सामुदायिक शिक्षक संघ की ओर से राजकमल ने 33, राजेश सुमन 30, गोल्डन 13 और उदय पाठक ने 19 रन बनाए। व्यावसायिक संघ की ओर से अनिल कुमार और अरविंद ठाकुर ने तीन-तीन विकेट व अमित ने दो विकेट लिए। बेस्ट कैच का अवार्ड सुरेश तिवारी, बेस्ट फील्डिंग का नंदकिशोर भोगता, बेस्ट बॉलिंग अनिल कुमार और अरविंद ठाकुर, बेस्ट बैट्समैन अमित कुमार, सर्वाधिक छक्का के लिए बालेश्वर कुमार, सर्वाधिक चौका के लिए अमित व नवीन, बेस्ट कीपिंग के लिए गोपाल रजक और मैन ऑफ द मैच अमित कुमार को दिया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सीओ और व्यावसायिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र दांगी ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया। अंचलाधिकारी ने कहा सामाजिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है। खेल समाज को आपस में जोड़ने का काम करती है। मौके पर कमेंटेटर सुबोध गुप्ता, स्कोरर विनय दांगी, मुकेश कुमार, अंपायर दिलीप राम व रॉकी कुमार के साथ खेल प्रेमी उपस्थित थे।
व्यवसायिक संघ व सहायक शिक्षक संघ के बीच खेला गया सद्भावना क्रिकेट मैच
For You