किसानों के बीच चना बीज का किया गया वितरण

0
305

चतरा/पत्थलगड़ा। सोमवार को पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत सिंघानी पंचायत में बीडीओ कलिंदर साहू, सीओ उदल राम व मुखिया राधिका देवी के उपस्थिति में एग्री स्मार्ट  विलेज में 100 किसानों के बीच चना बीज एवम दवा का वितरण किया गया। एटीएम रवि कुमार ने बताया कि बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत बीज वितरण कार्यक्रम किया गया है। इस दौरान किसानों को बतलाया गया की खेत में चना का बीज पात की धारी में लगाने के साथ नैनो यूरिया का छिड़काव करना है। जिससे चना के बेहतर उपज होगी। किसान मित्र भीम दांगी ने बताया कि 100 महिला व पुरुष किसानों को ओटीपी के माध्यम से चना बीज का वितरण किया गया है। मौके पर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, पंचायत सचिव राकेश प्रसाद, मोहम्मद असलम, प्रकाश राणा, वार्ड सदस्य मोहम्मद इसराइल, पारो देवी, विमली देवी, कंचन देवी, केदार दांगी, दिनेश्वर रजक, नंदकिशोर दांगी, ख़ेमन दांगी व संतोष दांगी आदि उपस्थित थे।