उपायुक्त ने अधिकारियों संग किया लक्ष्मणपुर भेड़ी फॉर्म डैम का निरीक्षण, वोटिंग सुविधा प्रारंभ करने के साथ पर्यटकों के लिए शौचालय, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश, सेल्फी पॉइंट बनाने की कही बात

0
415

चतरा। उपायुक्त रमेश घोलप ने उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो के साथ चतरा सदर प्रखंड क्षेत्र के चर्चित पिकनिक स्पॉट लक्ष्मणपुर भेड़ी फॉर्म का शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शौचालय की व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

मौके पर उपस्थित संवेदक जिनके द्वारा पूर्व में सौंदर्यीकरण और जीर्णाेद्धार का कार्य किया गया है। उस संवेदक को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां अथवा दूसरे राज्य व जिले के लोग भी घूमने आते हैं जो भी निर्माण कार्य आपके द्वारा किया गया है और वर्तमान में उसकी स्थिति ठीक नहीं है उसकी मरम्मती व रंग रोगन जल्द कराना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने वोटिंग की भी सुविधा प्रारंभ करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावे उपायुक्त ने लक्ष्मणपुर भेड़ी फॉर्म डैम में सेल्फी प्वाइंट भी बनाने की बात कही।