शॉर्ट सर्किट से मचान में लगी आग, पुवाल जलकर राख

0
75

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के गांगपुर में बीते सोमवार शाम शॉट सर्किट होने से मचान में आग लग गई। जिसे ग्रामीणों के तत्परता से आग पर काबू पाया गया। हालांकि मचान में रखे हजारो रुपये के 75 प्रतिशत पुआल जल गये थे। मचान गांव के सोहन यादव का था, जो उसके घर के सामने बना था। मचान के बगल में बिजली पोल था। उसी से तीन चार घर में बिजली कनेक्शन गया था। इसी में अचानक शॉट सर्किट हो गया और मचान में आग लग गई।