एनटीपीसी द्वारा लगा हाई मास्क लाइट एक साल से खराब

0
83

टंडवा (चतरा)। एनटीपीसी द्वारा टंडवा प्रखंड अंतर्गत मिश्रोल बाजार टांड में लगाया गया हाई मास्क लाईट रिपेयर नहीं होने के कारण पिछले एक साल से जंग खा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो बिजली गुल होते हीं पूरे चौक में अंधेरा पसर जाता है। जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना सदैव बनी रहती है। संवेदक द्वारा घटिया सामग्री लगाकर खानापूर्ति किये जाने का आरोप लगाते हुवे बताया गया कि महज चंद दिनों में हीं ये खराब हो गया। दूसरी ओर अंधेरा होते हीं बाजार टांड में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। लोगों ने संबंधित विभाग से समुचित संज्ञान लेने की मांग की है।