समूह के बैठक में ऋण वापसी पर हुई चर्चा

0
81

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के सलगा गांव में निशा आजिविका सखी मंडल समूह के सदस्यों की बैठक मंगलवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रतिमा देवी व संचालन सोनिया देवी ने किया। बैठक में समूह द्वरा बैंक से ऋण लेकर लंबे समय से ब्याज व मूल वापस नहीं करने पर चर्चा करते हुए बताया गया कि सीसी सुनील कुमार व बैंक सखी सरोज देवी के कड़ी मेहनत से समूह में लगभग एक किस्त की राशि 8000 रुपये वापस करवाया गया है। ससी ने समूह के सदस्यों को हिदायत किया कि यदि आप समय से पैसा जमा नहीं करते हैं, तो आप सभी समूह के सदस्यों के प्रति कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जमुनी देवी, एतवरिया देवी, गुड़िया देवी, मीना देवी, रमतिया देवी आदि महिलाएं उपस्थित थीं।