
गिद्धौर(चतरा)। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने मंगलवार को गद्धौर प्रखंड कार्यालय में बिरहोर परिवारों के सर्वे को लेकर कर्मियों के साथ बैठक की। बीडीओ ने सभी को बताया कि सर्वे का उद्देश्य सरकार द्वारा आदिम जनजाति परिवारों को मूलभूत एवं महत्वाकांक्षी योजना मिल सके। इस लिए आदिम जनजाति के परिवार तथा बच्चों का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन व आवास समेत सभी योजना के मिल रहे लाभों की जानकारी प्राप्त करना है। तकी जिन्हें उपरोक्त योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें मिल सके। मौके पर पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्जवल कुमार सिंह, चितरंजन शर्मा व प्रियंका प्रिया आदि उपस्थित थे।