
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरियातु गांव स्थित पवन विश्वकर्मा के घर के समीप अनियंत्रित बाइक ने एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे को अपने चपेट में ले लिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग परीजन इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। पल्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मासूम बच्चे की मौत हो गई। मासूम बच्चे का शव सोमवार को गांव पहुंचा। मासूम बच्चा बरियातू गांव निवासी मुकेश यादव का पांच वर्षीय पुत्र नीरज कुमार यादव है। मौके से बाइक चालक बाइक ले फरार हो गया। बताया गया कि बीते रविवार शाम अपनी चाची के साथ जा रहा था। इसी बीच सभी मुख्य सड़क पार कर रहे थे कि अचानक तेजी से एक बाइक चालक ने मासूम बच्चे में अपने चपेट में ले लिया।