विरासत बचाने की लड़ाई, दो दिवंगत पूर्व विधायक के पुत्र सिमरिया विधानसभा चुनाव में होंगे आमने-सामने

0
594

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। 2024 विधानसभा चुनाव में सिमरिया विधानसभा का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ गया गया है। इस बार भाजपा ने सिमरिया विधानसभा से चार बार विधायक रहे दिवंगत उपेन्द्र नाथ दास के पुत्र उज्जवल दास को मैदान में उतारा है। वहीं झामुमो ने दिवंगत रामचंद्र राम के पुत्र मनोज चंद्रा को टिकट देकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। विधायक रहते उपेंद्र नाथ दास की मृत्यु 13 अगस्त 2007 को हो गई थी। उसके बाद भाजपा ने उप चुनाव में दिवंगत दास के पुत्र उज्जवल दास को टिकट देकर मैदान में उतारा था, पर चुनाव हार गए। तब से लेकर आज तक एक निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह भाजपा में रहते हुए संगठन में दायित्व का निर्वाह करते रहे। परिणाम स्वरूप भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने विश्वास जताया और 2024 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया। वहीं उपेंद्र नाथ दास के मृत्यु के बाद उप चुनाव में सीपीआई से दिवंगत रामचंद्र राम चुनाव जीते जो अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाए 2 मार्च 2009 को हृदय गति रुकने से असमय उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद सीपीआई ने उप चुनाव में दिवंगत रामचंद्र राम के पुत्र मनोज चन्द्रा को टिकट दिया पर श्री चन्द्रा चुनाव हार गए। जिसके बाद श्री चन्द्रा ने लगातर क्षेत्र में बने रहे और लोगों के हर सुख दुख में भी शामिल होते रहे हैं। 2009 के बाद वर्ष 2014 में सीपीआई को छोड़ राजद से चुनाव लडे, पर हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2019 में श्री चन्द्रा ने आजसू से चुनाव लड़े पर हार गए। हां तीनों चुनावों में मनोज चंद्रा के वोट में इजाफा हुआ। अब वर्ष 2024 विधानसभा चुनाव में श्री चन्द्रा झामुमो से चुनाव मैदन में होगे। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने में दोनो में कौन सफल हो पाते हैं।