*सर्वधर्म सद्भावना मंच की बैठक मंच के अध्यक्ष फादर ख्रीस्तोफर लकड़ा की अध्यक्षता में हुई – संगठन का विस्तार एवं पर्व त्यौहार को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा* * नगर परिषद प्रशासक से मंच 21अक्टूबर को मिलकर ज्ञापन देकर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे*

0
164

गुमला – गुमला संत इग्नासयूश विधालय के आवासीय परिसर में सर्वधर्म सद्भावना मंच की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता फादर ख्रीस्तोफर लकड़ा ने की मौके पर उपस्थित मंच के मानिंदो के साथ विचार-विमर्श किया गया जिसमें सबसे बड़ी बात रही कि मंच आगामी दिनों पर्व त्यौहार को लेकर सबसे पहले स्वच्छता अभियान शुरू करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया इस अभियान की शुरुआत गुमला नगर परिषद प्रशासन एवं मंच के संयुक्त तत्वावधान में करने के लिए सोमवार 21 अक्टूबर को दिन के 11.30 बजे सद्भावना मंच द्वारा एक ज्ञापन सौंपा जाएगा इसके बाद एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा इसमें शामिल होने के लिए लोगों से भी अपील है वहीं बैठक में सर्वधर्म सद्भावना मंच गुमला का संगठन विस्तार करने की रूपरेखा तैयार की गई साथ ही सर्वधर्म सद्भावना मंच को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे पीड़ित परिवार की पहचान कर उन्हें मदद करना, डायन-बिसाही जैसे कुरूतियो को लेकर जागरूकता अभियान, मतदान जागरूकता अभियान सहित अन्य कार्यक्रम के माध्यम से सर्वधर्म सद्भावना मंच अपनी पहचान और ख्याति दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किया जाएगा बैठक में निर्णय लिया गया है। बैठक की समाप्ति होने से पूर्व धन्यवाद ज्ञापन रंजीत सिंह ने दी और बैठक में शामिल सभी मानिंद लोगों को मंच के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए उनके सहयोग की सराहना की गई।
बैठक में मंच के अध्यक्ष फादर ख्रीस्तोफर लकड़ा सहित ललित एक्का, मोहम्मद खालिद शाह, गुलाम सरवर, अकील रहमान, मुरली मनोहर प्रसाद,अजय कुमार गुप्ता,अजय शर्मा, दामोदर कसेरा,वृज फोगला,चंदन मिंज, प्रोफेसर बीएन पांडेय, रविंद्र सिंह, एडवोकेट पप्पू श्रीवास्तव लिए, ठिंचू, अरूण केशरी सहित मंच के सदस्यगण उपस्थित थे।