मछली मारने गए दादा और पोती की नहर में डूबने से हुई मौत

0
537

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के महेशा गांव में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक हीं परिवार के दो सदस्यों की मौत अंजनवा नहर में डूबने से हो गई। दोनो रिश्ते में दादा व पोती थे। परिजनों के अनुसार नित्य दिन की भांति कल्लू भुईयां उम्र 55 वर्ष अपने 11 वर्षीय पोती के साथ अंजनवा डैम से निकलने वाले नली में मछली मारने गिरगिरा व अन्य उपकरण को लेकर गया था। जहां मछली मारने के लिए नाले में पहले पोती उतरी जहां पानी अधिक रहने से डूबने लगी, जिसे देख दादा बचाने गया पर दुर्भाग्य से दोनों के डूबने से मौके पर हीं मौत हो गई। नहर में गिरगिरा व अन्य समान बहता आता देख मृतक बच्ची के पिता मुकेश भुईयां देखा और घटना स्थल पर पहुंचा। जहां दोनों को पानी में डूबा हुआ पाया। वहीं हल्ला सुनकर अन्य ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच और दोनो के शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद घटना की जानकारी थाने को दी गई तो। पुलिस अवर निरीक्षक शिवदोय तिर्की दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा। घटना की सूचना पाकर जेएमएम के सम्भावित प्रत्याशी मनोज चंद्रा व मुखिया मंजित सिंह मृतक के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक मदद कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। मौके पर सुरज कुमार सिंह, ध्रमेंद्र दांगी, विजय यादव के अलावा ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं घटना से परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है और गांव में मातम पसरा है।