मशहूर गायिका देवी के भक्ति जागरण में भारी संख्या में पहुंचे लोग, झूमे श्रोता

0
727

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के मैदान में दुर्गा पूजा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के पश्चात हिंदुस्तान की मशहूर भोजपुरी सह लोक गायिका देवी का भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राजद नेत्री सह समाज सेवी रश्मि प्रकाश ने विधिवत फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। पूजा कमिटी ने माता की चुनरी देकर गायिका व अतिथि रश्मि प्रकाश को माता लाल चुनरी भेंट कर स्वागत किया। उसके बाद कार्यक्रम में देवी के निमिया के डाल मैया झुलेला झुलनवा’ ,छठी मैया के गीत, रैप सोंग, फिल्मी गाने जैसे यह जो ’हल्का-हल्का सुरूर है सब तेरी नजर का कुसूर है तूने जाम लबों से पिला दिया मुझे शराबी बना दिया, भोजपुरी गाने ’न जइयो तो न जइयो जल्दी से राजधानी पकड़ के आ जाइओ’ आदि प्रस्तुत कर लोगों को खुब झूमाया। वहीं उनके साथ आए अन्य कलाकारों ने भी कई रिकॉर्डिंग डांस पर अपनी कला का ्रपदर्शन कर लोगों को झूमने पर मजबूर किया। गायिका ने लगभग 20-25 गाने गाकर लोगों को मनोरंजन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कमेटी के अध्यक्ष ऋषि कुमार शौण्डिक, सदस्य सौगंध कुमार, अकाश गुप्ता, सुमन गिरी कमलेश पासवान, सावन गुप्ता, राजन गुप्ता, गौतम कुमार (व्यवसाई संघ अध्यक्ष), संजय माथुर शुभम कुमार(गोलु), नितेश कुमार, अतुल आनन्द, पिंकू कुमार, सिंकु सिंह, विनित सिन्हा, शुभम वर्मा, राहुल कुमार, रचित सिन्हा, सुमित अग्रवाल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।