नवरात्र पर 21 कन्याओं द्वारा किया जा रहा रामचरितमानस पाठ, विश्व कल्याण और सुख-समृद्धि व शांति के निमित आयोजित है रामचरितमानस पाठः वैद्य रामकुमार पांडेय

0
237

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। जिले के प्रतापपुर प्रखंड के सीमावर्ती रानीगंज जिला गाया स्थित ऊपर बाजार महादेव मंदिर प्रांगण में 21 कुमारी कन्याओं द्वारा रामचरित्र मानस का पाठ किया जा रहा है। पिछले 12 वर्षों से प्रत्येक वर्ष नवरात्र पर रामचरितमानस पाठ कार्यक्रम का आयोजन 90 वर्षीय बैद्य रामकुमार पांडेय के द्वारा किया जा रहा है। क्षेत्र में श्री पांडेय बैद्य जी के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के पाठ का आयोजन करवाते रहने का उद्देश्य लोगों में सनातन के प्रति हो रहे अरुचि को दुरकर सनातन धर्म के प्रति आस्था को मजबूत करना है। आगे बताया कि लोग बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को समाप्त करें और उन्हें देवी के बाल स्वरूप समझकर सम्मान करें। यह पाठ विश्व कल्याण और सुख-समृद्धि व शांति के उद्देश्यों के लेकर कराई जा रही है। उक्त पाठ में सहयोग कर रहे जनार्दन विश्वकर्मा व विनोद गुप्ता ने बताया कि जो पूजा-पाठ श्रद्धा भक्ति में कभी जमाने में भेदभाव हुआ करता था। उस भेदभाव को समाप्त करते हुए, प्रारम्भ से ही सभी वर्ग के बच्चियां इस पाठ में शामिल होकर सभी समान भाव से पूरे मन से पाठ कर रहीं हैं। नवरात्र पर लगातार पिछले 12 वर्षों से 9 दिनों तक रामचरितमानस पाठ करने वाली बच्चियों में भी आत्मविश्वास बढ़ा है। बच्चियों का भी मानना है कि इस तरह के पाठ प्रत्येक गांव में होनी चाहिए। इसके लिए सनातन धर्म प्रेमी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। पाठ में गुड़िया कुमारी पिता लखन भारती, वसुंधरा कुमारी पिता सतनारायण प्रसाद, आकृति रानी पिता विनोद कुमार, सोनाली कुमारी पिता जितेंद्र शर्मा, सीमा कुमारी पिता सीता दास, अंजली कुमारी पिता महेंद्र प्रसाद, कोमल कुमारी नतनी सीताराम प्रसाद, चांदनी कुमारी पिता अर्जुन प्रसाद, कोमल कुमारी पोती सज्जन सेठ, रिया कुमारी पिता रंजीत कुमार, अर्चना कुमारी पिता कमलेश प्रसाद, कशिश प्रिया पिता अरुण कुमार, दिव्या कुमारी पिता कुणाल शर्मा, खुशी गुप्ता पिता अजय प्रसाद गुप्ता, ज्योति कुमारी पिता रणधीर प्रसाद गुप्ता, अनुपम कुमारी पिता राम कृष्णदेव प्रसाद, खुशी कुमारी पिता पंकज माहुरी, राधा कुमारी पिता प्रमोद ठाकुर, प्राची कुमारी पिता विनोद कुमार, निशा कुमारी पिता विनोद कुमार, माही कुमारी पिता स्वर्गीय मुकेश कुमार के साथ सभी के अभिभावक स्वरूप सोनी देवी पति चक्रधारी वर्णवाल फलाहार श्रद्धा व आस्था-विश्वास के साथ लगी हुई हैं।