Thursday, October 24, 2024

*शहीद एसपी अजय कुमार सिंह की श्रद्धांजलि सभा कल, तैयारियां पूरी* 

लोहरदगा: 04 अक्टूबर लोहरदगा के इतिहास के लिए महत्वपूर्ण है। यह वही तारीख है जब 4 अक्टूबर को भारत माता के एक वीर सिपाही ने अपने कर्तव्य निर्वहन में इस इलाके में शांति और व्यवस्था के खातिर 4 अक्टूबर 2000 को उग्रवादियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए थे। उस कर्तव्यनिष्ठ देश भक्त का नाम था ‘अजय कुमार सिंह ‘ लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक जिनके नाम से हम सब में गौरव और कृतज्ञता का संचार होता है ।आज हम उनकी स्मृति को नमन करते हैं। यह अजय उद्यान उस सुरमे  का यादगार है । उनकी वीरता और कर्तव्य परायणता को समर्पित है ।जिससे वर्तमान और आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ग्रहण कर सकें। इस भावना से यहां के समाज और देश हित चिंतकों ने 23 सितंबर 2004 को लोहरदगा जिले के तत्कालीन उपायुक्त आराधना पटनायक के संरक्षण एवं तत्कालीन एसपी अब्दुल गनी मीर की अध्यक्षता में शहीद अजय कुमार सिंह ट्रस्ट लोहरदगा का गठन किया गया। जिसका पंजीकरण 22 सितंबर 2005 को हुआ यह ट्रस्ट स्मारक मात्र नहीं बल्कि इसके उद्देश्य राष्ट्रीय और सामाजिक जीवन के सर्वांगीण विकास हैं इसके अंतर्गत शिक्षा का विकास , नारी सशक्तिकरण, आत्म निर्भरता में सहयोग, शांति , भाईचारा और सृजनात्मक गतिविधियों में योगदान, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन जैसे कार्यक्रम सम्मिलित हैं ।इसके अतिरिक्त भी अन्यान्य गतिविधियां हमारे परिधि के अंतर्गत है । 04 अक्टूबर का दिन सभी लोहरदगा वासिओं शहीद अजय कुमार सिंह को याद कर श्रद्धांजलि देते हैं। श्रधांजलि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ ही ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर प्रसाद अग्रवाल ने जिलेवासियो से श्रद्धांजलि सभा मे भाग लेने की अपील की है।
- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page