दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

0
256

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक मयूरहंड थाना परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह प्रभारी सीओ मनीष कुमार व संचालन थाना प्रभारी अमित कुमार ने किया। बीडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन से सभी को अवगत कराते हुए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। सभी पूजा समिति के सदस्यों को लाइसेंस लेने एवं मंदिर व पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया। थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान भीड़ वाले पूजा पंडालों में पटाखे जलाने वालों पर ध्यान दें। तय रूट से ही विसर्जन जुलूस निकालने को लेकर सभी पूजा समिति को निर्देश दिया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, बाबूलाल दांगी, ईश्वरी मेहता, बच्चनदेव दांगी, दिलीप पाण्डेय, मोबारक अंसारी के अलावा कई गण्यमाण्य लोग उपस्थित थे।