
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर अंचल कार्यालय में मंगलवार को नवपदास्थापित अंचलाधिकारी अंनत विश्वकर्मा ने 28वें अंचलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण प्रभारी अंचलाधिकारी राहुल देव से किया। इस दौरान नवपदस्थापित अंचलाधिकारी ने कहा कि आय, आवासीय, जाती प्रमाण पत्र, म्यूटेशन आदि कार्य के लिए ग्रामीणों को अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं काटना होगा। ससमय आवेदनों का निष्पादन करना हमारी पहली प्राथमिकता है। अंचलाधिकारी ने अंचल कर्मियों से परिचय प्राप्तकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा, कर्मचारी पप्पू यादव समेत अंचल कर्मी मौजूद थे।