Thursday, October 24, 2024

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में 35वां प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित

35वां प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाविद्यालय के भैया-बहनों ने 3 स्वर्ण, 6 रजत व 5 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रांतीय स्तर पर महाविद्यालय का परचम लहराया

 

लोहरदगा
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में आज की वंदना सभा में 35 वां प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता भैया-बहन को सम्मानित किया गया| इस प्रतियोगिता में तीन भैया-बहनों ने स्वर्ण पदक, छ: भैया-बहनों ने रजत पदक और पांच भैया-बहनों ने कांस्य पदक पर कब्जा किया| विजेता प्रतिभागी में भैया सोनू ने उरांव 100 मीटर व 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान और लंबी कूद में द्वितीय स्थान, भैया नैतिक राज ने गोला फेंक में प्रथम स्थान, नैंसी उरांव ने 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, आकांक्षा पांडे ने गोला फेंक व तार गोला फेंक में द्वितीय स्थान, अल्पना शैली उरांव ने 400 मीटर बाधा दौड़ व भाला फेंक में द्वितीय स्थान, रेशमी कुमारी ने 400 मीटर दौड़ और चक्का फेंक में तृतीय स्थान, हेमा उरांव ने 3000 मीटर तेज चाल, अंकित उरांव ने 5000 मीटर तेज चाल, 4×100 मीटर रिले में आशीष लकड़ा, अमन टोप्पो, पवन उरांव, अंकित उरांव व सोनू उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही साथ सभी भैया-बहनों का मुंह मीठा किया गया| महाविद्यालय की खेलकूद प्रमुख यशोदा कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह गौरव का पल है, भैया-बहनों की कड़ी मेहनत के पश्चात ही यह उपलब्धि महाविद्यालय को प्राप्त हुई है| उन्होंने स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी| कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, ऋद्धि मिश्रा, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित आचार्य, दीदी जी व भैया-बहन उपस्थित थे|

महाविद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आयोजित

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई| जयंती के अवसर पर सभी आचार्य दीदी जी के द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन किया गया| महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भैया-बहनों को दिखाई गई|

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page