Thursday, October 24, 2024

मानवता के लिए संजीवनी है स्वैच्छिक रक्तदान : एसएन चौधरी

स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों को किया गया सम्मानित

लोहरदगा : सिविल सर्जन, सदर अस्पताल और लोहरदगा ब्लड सेंटर के तत्वावधान में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष और लोहरदगा के जाने-माने से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश प्रसाद, सदर अस्पताल उपाध्यक्ष डा. शंभूनाथ चौधरी, ब्लड बैंक प्रभारी और चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर परिणीता होरा, डॉक्टर सिस्टर आईलिन सहित अन्य अतिथियों ने अपने-अपने विचारों से लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। सदर अस्पताल उपाध्यक्ष डा. शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान मानवता के लिए संजीवनी है। आज के समय में समाज को यह संदेश देने की आवश्यकता है कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है, जो समाज में लोगों की जिंदगी बचाने का काम तो करता ही है, इसके अलावे सामाजिक सौहार्द को भी बल प्रदान करता है। हमारे द्वारा दिया गया खून किस समाज, जाति और धर्म के व्यक्ति की जिंदगी बचाएगा यह कहना मुश्किल है। कभी भी धर्म, समाज, जाति को देखकर रक्तदान नहीं किया जाता है। इसलिए इससे बढ़कर मानवता का कोई काम नहीं है। आईएमए अध्यक्ष डा. गणेश प्रसाद ने कहा कि रक्तदान को लेकर आज स्थिति में काफी बदलाव आया है। युवाओं की जागरूकता एक उत्साह का संदेश देती है। एक समय ऐसा भी था, जब रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता नहीं थी, वह मुश्किल भरा दौर था। हमें सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक जाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना होगा। डॉक्टर सिस्टर आईलिन ने कहा कि रक्तदान को लेकर आज लोहरदगा में जिस तरह का काम होता है, उसे देखकर काफी गौरवान्वित महसूस होता है। कई सालों की मेहनत, लोगों की सोच में आए बदलाव के बाद ऐसा हो पाया । आज के युवा खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, साइंस फॉर सोसाइटी, शिक्षक संघ, इमरजेंसी केयर सहित कई संगठनों से जुड़े हुए अरुण राम द्वारा किया गया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन ब्लड बैंक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विनिता होरो ने किया। कार्यक्रम की तमाम व्यवस्थाएं उमेश कुमार, विकास कुमार, सद्दाम अंसारी द्वारा की गई। कार्यक्रम में इमरजेंसी केयर, वीबीडीए, भाजपा, युवा कांग्रेस, दुतिका सावित्री हॉस्पिटल, एचडीएफसी बैंक, पुलिस लाइन, भंडरा, किस्को, लेाहरदगा, सेन्हा सीएचसी, जय श्री राम समिति अमृत केयर, एचपी गैस एजेंसी, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, लोहरदगा नर्सिंग होम, आईएमए, राजी पड़हा प्रार्थना सभा, रेड क्रास सोसायटी, बीएड कालेज, संत उर्सुला हास्पिटल, सीआरपीएफ 158 बटालियन, अविराम कालेज, मुस्लिम नवजवान कमेटी को सम्मानित किया गया। मौके पर विक्रम चौहान, अमित वर्मा, अजिता लकड़ा, देशराज गोयल, सजल कुमार, सुरेश ठाकुर, निखिल कुमार, निखिल बर्मन, सुनील अग्रवाल, निश्चिय वर्मा, जयंती कच्छप आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page