न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। दुर्गा पूजा त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न करने को लेकर प्रतापपुर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह तथा संचालन थाना प्रभारी कासीम अंसारी ने किया। पुलिस निरीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा धार्मिक उत्सव तो है ही यह त्यौहार समाज में एकता और भाईचारा के साथ रहने का भी संदेश देता है। उन्होंने कहा की इस पर्व का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए सामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। ऐसे में आप सभी लोग भी सुरक्षा के सभी मनको का पालन करें तथा स्थानीय पुलिस से समन्वय बनाए रखें। साथ ही बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार डीजे बजाए जाने पर सख्त मनाही है, ऐसे में आप सभी लोग डीजे नहीं बजाएंगे। पूजा पंडाल तथा आसपास के क्षेत्र में किसी भी तरह के मांस-मछली की बिक्री मदिरा (दारू) के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा की पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाए ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो सके। सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की पहली नजर रहेगी, इसलिए अफवाह वाली सूचना भड़काऊ मैसेज व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक के माध्यम से प्रसारित करने वालों पर पुलिस शक्ति पूर्वक कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने पूजा कमेटी के वॉलिंटियर का विवरण आइडेंटी कार्ड हेतू जमा करने का निर्देश दिया। उपस्थित लोगों ने भी भरोसा दिलाया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाते हुए श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा को संपन्न करेंगे। दुसरी ओर शांति समिति के बैठक में 18 पंचायत की जगह सिर्फ एक पंचायत सिद्दीकी से सुरेश राम और बरूरा पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित थे। अन्य पंचायत प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं थे। बैठक में पब्लिक राहत कमिटी के सचिव मिस्टर आलम अशरफी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सूर्यदेव यादव, मुखिया सुरेश, रामजी पासवान, अशोक यादव, ऋषि कुमार, आकाश कुमार, सोनू कुमार, प्रवीण कुमार, फिरोज आलम, छतिष प्रसाद यादव, शिक्षक विनोद पाठक, आजो खान, रंजीत कुमार, संतोष यादव आदि उपस्थित थे।