न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। दुर्गा पूजा को लेकर सिमरिया थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केसरी व संचालन पुलिस निरीक्षक उमेश राम ने किया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया में किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचे क्यों कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी मानव मयंक ने सभी पूजा कमेटी से कहा कि सभी सदस्यों का नाम एवं मोबाइल नंबर थाना में लिखकर दें और सभी पूजा पंडालमें अग्निशमन की व्यवस्था करे। इसके अलावे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस को सूचना दें आपकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। वहीं पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही गई। मौके पर जिप सदस्य देवनंदन साहु, प्रमुख, उप प्रमुख दामोदर गोप, संजय सिंह, संकटेश्वर, पंचायत प्रतिनिधि सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।