Wednesday, October 30, 2024

पुलिस ने छिनतई गिरोह के सरगना रावण समेत तीन को किया गिरफ्तार

न्यूज स्केल डेस्क
रांची। पुलिस टीम ने शहर में मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों अभय सिंह उर्फ बिट्टू, राजा सिंह और अभिषेक पाठक उर्फ रावण पाठक (चुटिया के मकचुंद टोली निवासी) को रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभय सिंह उर्फ बिट्टू तथा अभिषेक पाठक उर्फ रावण पाठक 12 वीं तक, राजा सिंह ने आइटीआइ से इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा की पढ़ाई की है। पुलिस को बताया कि ब्राउन शुगर सहित अन्य नशा, अय्याशी करने तथा ब्रांडेड कपड़े व जूते पहनने के लिए मोबाइल छिनतई करते थे। वहीं गिरोह का मास्टरमाइंड रावण व बिट्टू है। आगे बताया कि इनके पास से छिनतई के 18 मोबाइल तथा एक बुलेट बरामद किया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने में चुटिया थाना प्रभारी थानेदार विवेक कुमार, एसआई शुभम कुमार तथा आरक्षी विष्णु प्रकाश पांडेय ने अहम भूमिका निभाई है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने आगे बताया कि 28 सितंबर को चुटिया निवासी विक्रम कुमार के लिखित आवेदन पर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें बताया गया था कि चुटिया थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास से बाइक सवार दो अपराधियों ने विक्रम कुमार से बहाना बनाकर किसी की मदद करने के नाम पर मोबाइल मांगा। जब विक्रम ने पॉकेट से मोबाइल निकाला, तो अपराधी उनसे फोन छीन कर भाग गये। इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद छिनतई करने वाले बाइक सवार अभय सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर छिनतई के दस मोबाइल तथा छिनतई में इस्तेमाल बाइक बरामद की गयी। साथ ही इनके सहयोगी राजा सिंह और अभिषेक पाठक उर्फ रावण पाठक को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से छिनतई के आठ मोबाइल बरामद किये गये हैं। तीनों अपराधियो से पूछताछ के आधार पर छिनतई कर बेचे गये अन्य मोबाइल फोन को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page