कालीकरण सड़क कीचड़ में हुआ तब्दील, स्थिति जर्जर

0
448

न्यूज स्केल संवाददता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा पंचायत के रोहमर गांव से गुजरने वाली कालीकरण सड़क की स्थिति दिन प्रतिदिन जर्जर होते जा रही है। बताते चलें कि सड़क निर्माण हुए कुछ ही साल बीते हैं और सड़क जगह-जगह टूट रही है। जिससे हलकी बरसात में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जा रहा है। ग्रामीणों का अरो है कि इस तरह की लापरवाही संबंधित संवेदक द्वारा प्रखंड के अंतर्गत जितने भी कालीकरन सड़क बनाए गए हैं, लगभग सभी सड़कों की स्थिति एक जैसी बनी हुई। रोहमर आने जाने वाली सड़क की स्थिति खराब देखकर पहरा मुखिया बेबी देवी ने मरमती करने को लेकर प्रखंड एवं जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। मुखिया का कहना है कि सड़क के जर्जर होने की स्थिति में सड़कों में दुर्घटनाएं की समस्या बढ़ती जा रही है।