
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष सह पार्टी से सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी सुबेश राम गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड का दौरा किया। उन्होंने गिद्धौर मुख्य चौक में जनसंपर्क अभियान चलाया। साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विधानसभा की तैयारी में जुट जाने की अपील की। उन्होंने बताया की सिमरिया विधान सभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट से चुनाव लडेंगे और क्षेत्र की समस्यों से निजात दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।