लोहरदगा। समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत एक बस का परिचालन शुरू किया गया। यह बस पेशरार के मुर्मू से लोहरदगा रेलवे स्टेशन तक जाएगी। बस को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण तथा जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि योजना से जिले के ग्रामीण जनता को लाभ मिलेगा.मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली बसों को सब्सिडी दी जाएगी. इससे बसों का किराया कम हो जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए शहरों तक या मुख्यालयों तक पहुंचना आसान हो जाएगा. योजना के तहत बस संचालकों को वाहन खरीद पर सब्सिडी मिलेगी. बसों के परिचालन में परेशानी न हो, इसके लिए सभी वाहनों को रोड टैक्स से 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी. इसके अलावा योजना के तहत राज्य सरकार हर बस को प्रति किलोमीटर 10 रुपए की सब्सिडी दे रही है. इस सब्सिडी के कारण बसों का किराया लगभग आधा हो जाएगा । मौके पर डीटीओ संजय कुमार ने बताया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले बसों को सब्सिडी प्रदान कर रही है। आवागमन में सुविधा होने से गांव और शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी. इससे गांवों के विकास में तेजी आयेगी. मौके पर एमवीआई गौतम गौरव, डीआरएसएम अमृतेश्वर गिरी समेत अन्य मौजूद थे।