कुटमू स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सलोमी लकड़ा के तबादले पर विदाई समारोह आयोजित  

0
68

फल की आशा नहीं करके एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक बनें : सलोमी लकड़ा

लोहरदगा : राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय, कुटमू  की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सलोमी लकड़ा का स्थानांतरण होने के उपरांत स्कूल में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्मार पत्र पढ़कर हुआ। वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति छोटे छोटे बच्चों ने की। जिसकी सराहना उपस्थित अतिथियों ने किया। विदाई कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका रश्मि खेस की देखरेख में संपन्न हुई। मौके पर प्रभारी शिक्षिका सलोमी लकड़ा को शॉल ओढ़ाकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सलोमी लकड़ा ने अपने जीवन के सफर को बताते हुए भावुक हो गई। कहा कि मैं मजदूर परिवार से आई हूं इसलिए गरीब परिवार की हर परेशानी से अवगत हूं। मै समय की पाबंद और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका बन कर गरीब मजदूर की बच्चों को शिक्षा देकर उनका उज्जवल भविष्य बनाने के लिए शिक्षिका बनी। इस विद्यालय ने लगातार तीन वर्षों तक झारखण्ड मुख्यमंत्री स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त किया है और सरस्वती वाहिनी संचालन समिति की खाना प्रतियोगिता मे लगातार दो बार झारखण्ड में सर्वश्रेष्ट रसोइया का पुरुस्कार झारखण्ड स्तर पर प्राप्त किया है। फल की चिंता किये बगैर अपना कार्य करे और बच्चों को उच्च शिक्षा देने का कर्तव्य निभाये। वर्तमान प्रभारी शिक्षिका रश्मि खेस ने स्वागत भाषण के दौरान शिक्षिका सलोमी लकड़ा को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि आज मै उन्हीं के आर्शीवाद और मार्गदर्शन से शिक्षिका बनी और प्रभारी बन पाई हूं। मौके पर स्कूल की प्रभारी रश्मि खेस, मोहम्मद असलम, अजप्ता के प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक किशोर कुमार वर्मा, आर्ट शिक्षक अरविन्द वर्मा, शिक्षक विजय दास, अली राजा, डॉ. बैजन्ति उरांव, उमा गाढ़ी, राजेंद्र लकड़ा, बबलू वर्मा, महेशवरी प्रजापति, रूबी एक्का, मंजू देवी,संकुल साधनसेवी निधि गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी सलोमी लकड़ा के उज्जवल भविष्य के साथ दीर्घायु जीवन की कामना किया |