न्यूज स्केल संवाददाता
झारखण्ड/गुमलाः घाघरा अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने गुरुवार को एक बगैर वैध कागजात बॉक्साइट लदे ट्रक को जप्त कर थाना में रखा है। इस संबंध में सीओ से पूछने पर उन्होंने बताया कि लगातार क्षेत्र से बगैर वैध चालान के बॉक्साइट का धुलाई हो रहा है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। ट्रक ड्राइवर के द्वारा एक चालान दिया गया है जो ज्ञानचंद अग्रवाल के नाम का है। चलान में लगभग 11.9 मेट्रिक टन अंकित है पर प्रथम दृश्य देखने से लगभग 14 मेट्रिक टन लग रहा है। चलान में अंकित समय भी गलत है। आने वाले समय में लगातार बगैर वैध कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह का अभियान चलाया जाएगा। यहां बता दे की इस क्षेत्र से चलने वाले आधा से अधिक बॉक्साइट ट्रक बगैर वैध रूप से चलते हैं यदि गंभीरता से जांच किया जाए तो किसी भी ट्रक का कागजात दुरुस्त नहीं पाया जाएगा। यहां बताते चलें कि सफेदपोश नेताओं एवं कॉरपोरेट जगत एजेंसी वन विभाग एवं खनन विभाग से मिलीभगत कर गुमला जिले के सुदूरवर्ती माइंस इलाकों में लाल पत्थरों से मालामाल हो रहे हैं वहीं इस इलाके के मजदूर एवं भोले-भाले रैयतों को अब तक मूलभूत सुविधाओं का धोर आभाव बना हुआ है।
बदस्तूर जारी है अवैध तरीके से लाल पत्थरों का उत्खनन, सीओ ने प्रारंभिक जांच में पाया कि ज्ञानचंद अग्रवाल के नाम चालान में समय और वजन में हेरा-फेरी
For You