तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत

0
101

तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत

लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी गांव में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है। पोलियो ड्राप पीने के बाद बच्चे गांव में हाथी आया देख कर उसके पीछे-पीछे उछल कूद करते हुए घूमने लगे। हाथी के पीछे-पीछे बच्चे तालाब तक पहुंच गए और नहाने के इरादे से तालाब में घुस गए। फिर बाहर नहीं आ पाए। मृतकों में 7 साल का प्रेम उरांव 5 साल का प्रत्यूष उरांव और 5 साल का हिमांशु उरांव हैं।
इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।