हल जुताई (छोटु टीलर) मशीन के जय हिंद किसान एग्रो नमक प्रतिष्ठान का हुआ शुभारंभ

0
671

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक के समीप फकीरा भवन में सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर हल जुताई (छोटु टीलर) मशीन जय हिंद किसान एग्रो नमक प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। प्रतिष्ठान का प्रमुख मनीषा कुमारी, जिप सदस्य रामा भगत, बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन व सिंघानी मुखिया राधिका देवी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इससे पूर्व विधिवत पूजा अचर्ना की गई। इस अवसर पर मुखिया श्री सुमन ने बताया कि किसानों को अब नहीं भटकना पड़ेगा शहरों की गलियों में पत्थलगड़ा में हल जुताई (छोटु टीलर) मशीन उचित मूल्य पर उपलब्ध है। प्रतिष्ठान के संचालक तारकेश्वर दांगी ने बताया कि उक्त मशीन के साथ इसे अन्य सामान भी हमारे यहा किसानों को उचित दामों में मिलेंगे। मौक पर अतिथियों के अलावे समाजसेवी संदीप सिंह, मुलेश्वर दांगी, पत्रकार मोहम्मद सेराजुल,आदि उपस्थित थे।