बगैर चलान के गिट्टी ढुलाई में जुटे वाहन जब्त मामला दर्ज

0
141

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के दंदाहा घाटी के समीप थाना प्रभारी अमित कुमार ने गिट्टी लदे एक टाटा 709 मिनी ट्रक को जप्त किया है। वहन गिट्टी से भरा था। हजारीबाग के पदमा से गिट्टी लेकर पचमौ मोड़ की ओर आ रहा था। खनन विभाग के बगैर चलान के गिट्टी का ढुलाई का माला सामने आया है। वहीं वाहन भी बगैर रजिस्ट्रेशन का पाया गया। थाना प्रभारी ने बताया की बगैर कागजात के वाहन पकड़े जाएंगे तो पुलिस संबंधित विभाग को सूचना भेज कर विधि सम्मत कार्रवाई करने को तैयार है।