शिक्षिका लौली कुमारी की दी गई भावपूर्ण विदाई

0
114

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी( चतरा)। इटखोरी प्रखड क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय इटखोरी की शिक्षिका लौली कुमारी को सोमवार को समारोह आयोजित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। श्रीमती कुमारी 2016 से इस विद्यालय में सेवा दे रही थी। जिनका स्थानांतरण धनबाद हो गया है। विद्यालय के शिक्षक-शक्षिकाओं समेत छात्रों ने नम आंखों से श्रीमती कुमारी को उपहार भेंटकर भवपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लौली कुमारी ने योगदान देने के बाद विद्यालय की बेहतर पहचान बनाई। उम्मीद है कि आने वाले शिक्षक भी उसी रास्ते पर चलें और छात्रों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। अपने शिक्षिका के स्थांतरन पर विद्यालय के बच्चे मायूस थे। मौके पर प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष रणधीर सिंह, अध्यक्ष दीपक कुमार पासवान, भागीरथी सर, सकीता कुमारी समेत अन्य शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चे मौजूद थे।