न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)ः सिमरिया प्रखंड के शीला में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल एवं धर्म जागरण समन्वय के बैनर तले भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पिरी, ईचाक एवं चोपे पंचायत की महिला एवं पुरुष शामिल हुए। स्थानीय नदी घाट से अपने-अपने कलशों में जल भरकर कलश यात्री बिरहु चौक पहुंचे। जुलूस में शामिल लोग जय भोलेनाथ, हर हर महादेवजय, श्री राम, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजीत गुप्ता, धर्म जागरण के विभाग संयोजक त्रिभुवन प्रसाद, जिला संयोजक सत्येंद्र मिश्रा, सह संयोजक अमित प्रसाद ने कहा कि समय-समय पर संगठन के द्वारा हिंदू समुदाय में जन जागरण लाने हेतु इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जाते रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम से समाज में समन्वय स्थापित करना मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बजरंग दल के विशाल हिंदू, बबलू ठाकुर, रिंकू कुमार, सहदेव प्रसाद, टेकलाल राणा, महेंद्र प्रसाद, बजरंग दल के गुरुदेव जी, सूरज कुमार, करण आदि का अहम योगदान रहा।
हिंदू संगठनों के बैनर तले निकली गई भव्य कलश यात्रा, भारी संख्या में महिला-पुरुष हुए शामिल
For You