
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के सिमरिया गांव में बुधवार को वर्षा के दौरान हुए वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहनाज खातून पति मोहम्मद अंसारुल की मौत वज्रपात के चपेट में आने से मौके पर ही हो गई। जबकि मोहम्मद रियाज एवं अजमेरी खातून घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से रेफर अस्पताल पहुंचाया गया।