यहाँ सेवा भारती का लगेगा निशुल्क जांच शिविर, थायरोकेयर करेगी मुफ्त में ब्लड जांच

0
94

*सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा अपर बाजार के चुन्नीलाल उच्च विद्यालय परिसर में लगातार 111 वां सप्ताह से चल रहे निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर ,दिनांक:- 28/07/2024 दिन रविवार को सुबह- 7:30 से 8:30 बजे तक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें new Ranchi Pathology Thyrocare के द्वारा हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप,शुगर,बी.पी,वजन,ऑक्सीजन लेवल,हार्डबीट आदि जांच के अलावा,जनरल संबंधित बीमारियों का डॉक्टर के द्वारा चेकअप करते हुए स्वास्थ्य संबंधित परामर्श भी देंगे,आप समय पर शिविर में आकर अपना स्वास्थ चेकअप करा सकते हैं। उक्त जानकारी डॉ कुमुद अग्रवाल व दीपक सर्राफ ने दी।