
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बटेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में यूनाइटेड क्लब गिद्धौर के अध्यक्ष कपिल कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को एक बैठक किया गया। जिसमें गिद्धौर पंचायत की सम्मानित मुख्य निर्मला देवी भी उपस्थित थी। बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूनाइटेड क्लब द्वारा 25 अगस्त से फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया जाएगा। यह मैच जवाहरलाल फुटबॉल मैदान गिद्धौर में प्रारंभ होगी। फुटबॉल मैच में भाग लेने वाले टीम को 1100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा एवं जीतने वाले प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार के रुप में 51000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 25000 व मैन ऑफ़ द सीरीज को 2500 रुपये से सम्मानित किया जाएगा। मैन ऑफ़ द मैच का प्रतिभागी को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में दर्जनों युवा संघ के सदस्य उपस्थित थे।