Wednesday, October 23, 2024

दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में 153 चयनित…

न्यूज स्केल संवाददाता
लोहरदगा। गुरूवार को नगर भवन (लोहरदगा प्रखण्ड परिसर) में  लोहरदगा में लोहरदगा जिला के बेरोजगार युवक/युवतियों को सुगमता से रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, लोहरदगा के द्वारा एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस रोजगार मेला के लिए विभिन्न निजी क्षेत्र के नियोजकों के रिक्तियों के लिए कुल 362 युवक-युवतियां शामिल हुए जिनमे से 153 युवक-युवतियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। मेला के लिए 4260 रिक्तियां नियोजकों की ओर से प्रस्तावित थीं । ये रिक्तियाँ पाँचवी / सातवी / आठवी / मैट्रिक / इन्टर/स्नातक/आई0टी0आई0/डिप्लोमा/बी0टेक0/एम0बी0ए0/मार्केटिंग/ए0एन0एम0/एम0एल0टी0 आदि शैक्षणिक योग्यताधारकों के लिए थीं। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने मेला में आये नियोजक कंपनियों को यहां के युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि युवाओं को अपने कौशल को निखारने की दिशा में ध्यान देना चाहिए ताकि दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकें और अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकें।
उप विकास आयुक्त द्वारा इस मौके पर 5 युवक-युवतियों को सांकेतिक रूप से जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी अश्विनी कुमार सिंह और 21 नियोजक कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page