न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला/झारखंड। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शशांक राज के निर्देशानुसार जिला महामंत्री संदीप प्रसाद की अध्यक्षता में कारगिल दिवस के पूर्व संध्या में कारगिल में हुए शहीदों के याद में गुमला पटेल चौक से टावर चौक तक युवा मोर्चा द्वारा वीर शहीदों की याद में मसाल जुलूस निकला गया। साथ ही युवा मोर्चा के नेतृत्व में कारगिल में शहीद जवानो के परिजन बिरसा उरांव एवं जॉन अगस्तूस एक्का के घर पर जाकर उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि लगभग तीन महीने तक चले भारत पाक कारगिल युद्ध के दौरान हमारे वीर सैनिकों ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल पर विजय हासिल की थी। मौके पर उपस्थित जिला युवा मोर्चा महामंत्री संदीप प्रसाद ने कहा कि गुमला जिला वीरों की भूमि है यहां पर बिरसा उरांव, जॉन अगस्तुस एक्का जैसे कई जवान अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों आहुति दे दी है आज हम वीर शहीदों को नमन करते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू, निर्मल गोयल, सबिन्द्र सिंह, संदीप कुमार विकास सिंह, भोला चौधरी, रंजीत सोनी, पायल तिवारी, दिनेश साहू , यशवंत सिंह, बल्केस्वर सिंह, संजय साहू, रामेश्वरी उरांव, दीप्ति कच्छप, गुडी नंदा, सत्यनारायण पटेल, राधेश्याम कुशवाहा, संजय वर्मा, सूर्या साहू, दीपांकर साहू, रामऔतार भगत, दिनेश सिंह, दिनेश चौधरी, कंचन सिंह, दामोदर कसेरा, शकुंतला उरांव, दिलीप बड़ाईक जयंत प्रसाद, मौसम ठाकुर सहित भाजपा के सभी स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।