बेला नाला में पुलिया निर्माण को लेकर डीपीआर हेतू हुई मापी, जल्द होगा ग्रामीणों का आरमाण पुरा

0
268

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के करमा पंचायत अंतर्गत बेला के ग्रामीण बेला नाला पर पुलिया निर्माण की मांग वर्षों से करते आ रहे थे। जिसपर संज्ञान सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने ली और कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में पुलिया निर्माण करवाने को लेकर संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित कर ग्रामीणों की मांगों को पुरा करने की पहल की है। परिणाम स्वरुप मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजनान्तर्गत पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा के अभियंता द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में नाला पर पुलिया निर्माण को लेकर डीपीआर के लिए मापी की गई। विभागिय अभियंता ने बताया की डीपीआर तैयार कर विभाग को सौंपा जाएगा। जिसके बाद पुलिया निर्माण के लिए निविदा आमंत्रीत कर कार्य शुभारंभ किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया की नाला पर पुलिया निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी। कई विधायक, सांसद आए और गए पर हम ग्रामीणो का दर्द निवारण नही हो पाया। विधायक किशुन कुमार दास ने अब हमारी समस्या समझा और पुलिया निर्माण के लिए पहल किया। अब हम ग्रामीणों को बरसात के दिनों में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।