न्यूज स्केल संवाददाता
झारखंड/गुमला। गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुंजो गांव में दो समुदाय के बीच में जम कर हुए मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रुप से घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं गांव की स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण बनी हुई है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार की अगुवाई में गांव पहुंचे। वहीं हालत को भांपते हुए जिले के आला अधिकारी भी गांव में पहुंच कर कैंप कर रहे हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि गुरुवार को साप्ताहिक हाट तुंजो में लगा हुआ था। जहां पर सामान्य दिन की तरह सब्जी दुकानदार सब्जी लगाए थे। वहीं कई दुकानदार अपने-अपने दुकान लगाकर सामान बेच रहे थे। अचानक ही सीसी गांव की तरफ से एक बड़ी भीड़ लाठी डंडे और धारदार हथियार के साथ पहुंचा और हमला कर दिया। हमले में शनि देव उरांव, मनीष उरांव, संदीप उरांव, जगदीश धोबी, श्रवण, सतीश उरांव, विपिन उरांव, करण लोहरा, पंकज उरांव, जन्मजय पांडेय, संता देवी आदि सभी तुंजो गांव के ही लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर पिटाई करने के बाद घरों में घुस घुस कर कई लोगों के साथ मारपीट किया और चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इससे भी बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके बाद हमलावर आप आराम से पैदल चलते हुए अपने गांव की तरफ लौट गए। इधर गंभीर रूप से घायल मनीष और सनी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा भेजा गया है।
ऐसी हुई विवाद की शुरुआत
दो समुदाय के बीच में विवाद की शुरुआत एक मदारी वाले के चलते हुआ। गांव में ही गुरुवार को मदारी अपना कर्तब दिखाने के लिए आया था। जहां पर गांव के ही कुछ युवकों से मदारी का विवाद हो गया। मदारी एक विशेष समुदाय का था। इस लिए मदारी वाले समुदाय के कुछ युवक मदारी के पक्ष में एक युवक के साथ हाथा पाई कर दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ा। विवाद इतना बड़ा की स्थिति पूरी तनावपूर्ण बन गई है। इधर घटना के बाद से अंदर ही अंदर पूरा गांव सुलग रहा है। गांव के महिला युवा के अलावा कई लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि आए दिन सीसी गांव के लोग इसी तरह से हमला करते रहते हैं। कई बार पूर्व में भी हम लोगों के साथ मारपीट होता रहता है, लेकिन उन लोगों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होने से उन लोगों का मन काफी बड़ा हुआ है। जिसके चलते लगातार इस तरह की घटना को अंजाम देते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि अब बर्दाश्त नहीं करेंगे करारा जवाब देने का काम करेंगे।
पूरे घटना के संबंध में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने पूछे जाने पर बताया कि अभी मामला को हम लोग देख रहे हैं और तहकीकात की जा रही है। पूरे विवाद को समझने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है, कि आखिर विवाद क्यों हुआ है इसका भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।