घाघरा चांदनी चौक में वन विभाग द्वारा प्रभु जगन्नाथ जी के भक्तों के बीच 500 पौधे वितरण किया गया*
झारखण्ड/गुमला -घाघरा चांदनी चौक में रथ पूजा के अवसर पर वन विभाग द्वारा रविवार को भक्तों के बीच 500 पौधा का वितरण किया गया इस दौरान महोगनी, कदम, सागवान, गुलमोहर व सखुवा का पौधा वितरण किया गया विभाग के समन्वयक अनिरुद्ध चौबे ने बताया कि डीएफ़ओ बेलाल अहमद के निर्देशानुसार रथ पूजा के अवसर पर 500 पौधों का वितरण किया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि आज के दिन कोई भी पौधा अगर लगाया जाता है तो वह पौधा बड़ा वृक्ष बनता है और लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करता है जीवन के लिए वृक्ष का होना अति आवश्यक है वृक्षों के अवैध कटाई के कारण वातावरण प्रभावित होता है। मौके पर उपस्थित लोगों में अरुण पांडे, आदित्य भगत, झरी उरांव, कृष्ण कुमार लोहार, अमित ठाकुर, आशीष कुमार सोनी, जितेंद्र प्रजापति महादेव यादव, आसित सिंह सहित कई लोगउपस्थित थे।