भंडरा का सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक रथ यात्रा निकली,  डीसी-एसपी ने पूजन कर किया शुभारंभ, 150 वर्षों से भी अधिक समय से चला आ रहा है ऐतिहासिक रथयात्रा, रथ खींचने पूजन करने को लोगों का लगा रहा तांता

0
124

भंडरा/लोहरदगा: भंडरा का ऐतिहासिक रथ यात्रा का सुभारम्भ भंडरा थानेदार अरविन्द कुमार सिंह द्वारा फीता काट कर तथा पूजन आरती करके किया गया| ऐतिहासिक रथ यात्रा मे लोहरदगा डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण तथा एसपी हारिस बीन जमाँ ने भी भगवान महाप्रभु जग्गन्नाथ बलराम सुभद्रा की पूजन अर्चना किया और रथ यात्रा पर लगने वाली मेला का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया| भंडरा रथ यात्रा का ऐतिहासिक महत्त्व है। कहा जाता है की नागवंशी राजाओं ने कसपुर अवस्थित अखिलेश्वर धाम शिवलिंग मंदिर की स्थापना किया गया था यहाँ के जलाशय मे गुप्त प्रवेश द्वार है जो पालकोट (पम्पापुर )के राजा के महल तक जाती है लेकिन बाद काल मे सब इसका अस्तित्व का पता नहीं चलता है तो भी मान्यता है की पहली शताब्दी मे अखिलेश्वर धाम के स्थापना काल समय से रथ यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है | सर्वप्रथम ठाकुरबाड़ी मंदिर का निर्माण 2009 मे किया गया है जिसे श्री श्री 1008 श्री जगन्नाथ महाप्रभु का मंदिर बनाया गया है जहाँ पूजा अर्चना कर रथ यात्रा प्रारम्भ किया जाता है| सर्वप्रथम गोविन्द राम ज्योतिषी के अगुवाई मे पूजा किया जाता रहा था बादकाल में ब्रजकिशोर राम पुरोहित, उमानाथ शर्मा, जगनिवास शर्मा, राधा मोहन शर्मा द्वारा पूजन कार्यक्रम रथ यात्रा का किया जाता है जिसके लइसेंस धारी किशोरी मोहन शर्मा है | मंदिर कमिटी के सेवक राधामोहन शर्मा, ईश्वरी मोहन शर्मा, किशोरी मोहन शर्मा ने बताया की ऐतिहासिक रथ यात्रा मे लगभग 2000 छोटे बड़े दुकाने सज्जित होंगे जिसमें फूल प्रसाद दुकानों से लेकर ग्रामीण लोगों के लिए आकर्षक व्यंजन लॉकठो, बालूसाही, खाजा आदि ढेर सारे पकवान दुकाने और बड़े बड़े झूले, ब्रेक डांस, मौत का कुंवाँ, रिंग 360,जॉइंट व्हील, रेंजर्स, सर्कस, चित्रहार, टोरा -डोरा आदि लगाए गए है| रथ यात्रा लगातार 9 दिन तक रहती है पुनः घूरती रथ तक रथ यात्रा मेला का आयोजन होता रहता है जहाँ लाखो की संख्या मे दर्शानार्थी आते रहते है| भंडरा रथ यात्रा मे सिसिटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है, अग्निशामक की व्यवस्था बनायीं गयी है, थाना भंडरा के नजदीक प्रशासनिक स्टेज बना हुआ है, पांच स्थानों पर बेरोक्टिंग किया गया है जिसमे मसमानो मोड़, भौरों मोड़, अखिलेश्वर मंदिर गेट, नौडीहा मोड़ पर चेकिंग किया जायेगा और भारी वाहन प्रवेश वर्जित किया गया है, मेला समिति ने बताया की समिति का 60 से भी ज्यादा स्वयंसेवक रथ यात्रा मे सहयोग देकर सेवा प्रदान करेंगे तथा सुरक्षा मे पुलिस बल को सहयोग प्रदान करेंगे |
थानेदार अरविन्द कुमार सिंह ने बताया की चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात होंगे कोई भी बदतमीजी छेड़खानी करने वालों चोरो की खैर नहीं होंगी |
ऐतिहासिक रथ यात्रा के अवसर पर डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने सभी दर्शनर्थियों सहित भंडरा और लोहरदगा जिला वासियों को हार्दिक सुभकामनाएं देते हुए शांति पूर्ण सद्भावना पूर्वक रथ यात्रा मानाने का सन्देश दिया है की मौसी बाड़ी मे भगवान जगन्नाथ, बलराम और बहन सुभद्रा जाते है जहाँ शांति स्थल मे विश्राम करेंगे |