अज्ञात चोरों ने दो घरों में की चोरी। 

0
406
अज्ञात चोरों ने दो घरों में की चोरी।
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवाल पर गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना बीते रात की बताई जा रही है। अज्ञात चोर दोनों घरों से लाखों रुपए के जेवरात के साथ लाखों रुपए नगदी की चोरी कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने केवाल पर गांव निवासी स्वर्गीय जीतन दांगी के पुत्र चरित्र दांगी के घर से 30 हजार रुपए नकद और लॉकेट, पायल समेत 50 हजार के जेवरात की चोरी कर ली है। जबकि धनेश्वर दांगी के पुत्र किशोर दांगी के घर से  एक लाख रुपया नकद व दो जोड़ा पायल, सोने के लॉकेट समेत लगभग डेढ़ लाख के जेवरात की चोरी कर हुई है। वहीं अज्ञात चोरों ने तीसरे घर बाली दांगी के घर में भी चोरी करने का प्रयास किया। परंतु घटना को अंजाम नहीं दे सके। चोरी को लेकर दोनो भुक्त भोगी ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के आलोक में पुलिस गांव में पहुंच मामले के तहकीकात में जुट गई है।