हवन पूजन एवं भण्डारे के साथ संपन्न हुआ नव दिवसिय धुनीतप

0
612
हवन पूजन एवं भण्डारे के साथ संपन्न हुआ नव दिवसिय धुनीतप
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के सिंदुवारी गुरुमठ में आयोध्या से आए मौनी बाबा द्वारा किए जा रहे नव दिवसीय धुनी तप का समापन रविवार को हवन पुजन व भण्डारे के साथ किया गया। इस अवसर पर नव कन्याओं का विधिवत पूजन कर प्रसाद ग्रहण करावाने के साथ दक्षिणा व अंगवस्त्र भेंट किया गया। ज्ञात हो कि इस कडाके के उमस भरे गर्मी में भी मोनी बाबा द्वारा अपने चारो ओर अग्नि प्रज्वलित कर लगभग एक घंटे हवन पूजन प्रत्येक दिन की जा रही थी। इनके तपस्या को देख लोग दांतो तले उंगली दबा रहे थे। जहां ऊफ गर्मी से लोग बेहाल थे वहीं मोनी बाबा अपने तपस्या से चारो ओर अग्नि प्रज्वलित कर साधना कर रहे थे। इस आयोजन में दिवाकर सिंह, अजय कुमार सिंह, अजित सिंह, कृष्णा सिंह, विकास सिंह, राम सिंह, अश्वनि सिंह, मनोज सिंह, संत कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभाया। समापन पर भरी संख्या में लोग शामिल थे।