वज्रपात के चपेट में आने से बैल की मौत

0
119

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। बीते शाम आंधी तूफान के साथ हुए बारिश के दौरान गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय निवासी घनश्याम दांगी के बैल की मौत वज्रपात के चपेट में आने से हो गया। इस बाबत पीड़ित कियान ने थाना में लिखित आवेदन देकर सन्हा दर्ज कराया है। बताया जाता है कि बीते देर शाम आंधी तूफान व बारिश के साथ वज्रपात हुई और मवेशी घर के पास पीपल पेड़ के नीचे बंधा हुआ था। तभी वज्रपात होने से पशु की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।