पीडीजे व एसपी ने किया 22 कोर्ट परिसर का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
चतरा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह एवं एसपी राकेश रंजन ने संयुक्त रुप से 22 कोर्ट परिसर का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। लगभग एक घंटे तक न्यायालय परिसर की सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया गया। इस बीच पीडीजे श्री सिंह ने कोर्ट परिसर की चाक-चौबंद सुरक्षा को लेकर एसपी श्री रंजन को अवगत कराने के साथ संभावित आशंकाओं पर चर्चा की। वहीं एसपी ने अदालत परिसर के प्रत्येक गेट, हाजत का निरीक्षण करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के आने वाले रास्ते और साथ ही निकासी द्वार का निरीक्षण किया। इस बीच एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की हर एक गेट पर पुलिस बल की तैनाती की जाए और साथ ही अंदर आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जाए। इस दौरान एसडीपीओ अविनाश कुमार, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली आदि शामिल थे।