न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। हंटरगंज प्रखंड के डुमरी जैसे छोटे से कस्बे में कोचिंग के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हुए सफलता का परचम लहराने के गुण सीखा कर मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर किया नाम रौशन। निशिकांत पाठक के द्वारा संचालित होली फेथ कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले 50 छात्र 2024 की मैट्रिक परीक्षा दी थी। शिक्षक एवं डायरेक्टर के रूप में बेहतर मार्गदर्शन देते और बच्चों के कठिन परिश्रम फल रहा की इस बार कोचिंग संस्थान के 50 बच्चों में 42 ने प्रथम, 6 ने द्वितीय और दो ने तृतीय श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा पास की। मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता अभिभावकों को दिया है। सफल छात्रों ने अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रखते हुए प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, चिकित्सा सेवा, शैक्षणिक सेवा सहित अन्य क्षेत्र में जाकर अपनी सेवा देने का लक्ष्य बताया। सफल छात्रों में सरदार जसविंदर सिंह ने 88 प्रतिशत, सरदार पीयूष सिंह ने 87.60 प्रतिशत और सरदार सुमित सिंह ने 85.60 प्रतिशत लाकर स्कूल में टॉप टेन में स्थान बनाया है। कोचिंग के निदेशक निशिकांत पाठक ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से कोचिंग में सभी विषयों की पढ़ाई करवाई जा रही है। वहीं सफल सभी 50 छात्रों को होली क्रॉस कोचिंग सेंटर के निदेशक सह शिक्षण श्री पाठक ने पुरस्कृत कर सबों का हौसला बढ़ाया।