ब्राइट कोचिंग सेंटर के 60 में 53 छात्र मैट्रिक परीक्षा में प्रथम व शेष द्वितीय श्रेणी से हुए उतीर्ण

0
108

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। मैट्रिक परीक्षा 2024 में प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में संचालीत ब्राइट कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत 60 में 53 छात्र प्रथम श्रेणी व शेंष द्वितीय श्रेणी से सफलता प्राप्त की है। ब्राइट कोचिंग सेंटर में तैयारी करने वालों में रानी कुमारी, चांदनी कुमारी, कंचन कुमारी, कल्पना कुमारी, रीवा कुमारी, खुशबू कुमारी, रंजू कुमारी, पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, रिंकी कुमारी, सोनी कुमारी, शीतल कुमारी, अर्चना कुमारी, पुष्पा कुमारी, रानी कुमारी, किरण कुमारी, श्रुति कुमारी, रंज कुमारी, नीतू कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, रंजू कुमारी, पम्मी कुमारी, सिंकु कुमारी, मंजू कुमारी, संजीत कुमा श्याम कुमा मनीष कुमा संदीप कुमा कुंदन कुमा सत्यम कुमा नितीश कुमा अंकित कुमा रुपेश कुमा, राहुल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मोहम्मद हुजैफा, फरदीन खान, मोहम्मद अब्दुल, विक्रम कुमार, प्रिंस कुमार, निखिल कुमार, राहुल कुमार, नितीश कुमार, अमरेश कुमार, रंजीत कुमार, उपदेश कुमार, मोहम्मद वजीर, प्रिंस कुमार और रुपेश कुमार आदि ने मैट्रिक परीक्षा 2024 में प्रथम स्थाना प्राप्त कर कोचिंग के साथ विद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

सफल छात्र-छात्राओं में किसी ने प्रशासनिक अधिकारी, तो किसी ने पुलिस सेवा व सैना में जाकर देश की सेवा करने की बात कही। वहीं कुछ छात्रों ने डॉक्टर, इंजीनियर और राजनीति में भी जाकर देश की सेवा करने की इच्छा जाहीर की। कोचिंग संचालिका श्रुति रानी ने कहा कि प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में लगभग 10 वर्षों से कोचिंग के माध्यम से बच्चों को मैट्रिक की तैयारी कराई जा रही है और हर वर्ष यहा के बच्चे नया कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं। ब्राइट कोचिंग सेंटर वर्तमान में बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप संचालित है।