न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला मुख्यालय के गंदौरी मंदिर स्थित जलछाजन परिसर में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला ताइक्वांडो संघ, टेबल टेनिस, खेल संघ, टेबल सोकर संघ, पतंजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती इकाई और तलवारबाजी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एजाज अहमद व संचालन ताइक्वांडो संघ के सचिव विकास केसरी ने किया। इस अवसर पर चतरा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कश्यप, उपाध्यक्ष अजीत सिंहा, सचिव जितेंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष घनश्याम बंटी, कार्यकारिणी सदस्य नवीन पांडेय, संतोष केसरी, अजय चौरसिया, रणधीर सिंह, अजीत पांडेय, शैलेश कुमार, कुलदीप दास, श्रीकांत राणा, अमित सिंह समेत अन्य को बुके देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में डीएवी स्कूल के प्राचार्य, ताईक्वाडो संघ के सचिव, खेल संघ के अध्यक्ष व समाजसेवी पूर्व मुखिया विवेक सिंह, समाजसेवी मो. जसीम, फजलू रहमान, टेबल सॉकर संघ के सूरज कुमार, पतंजलि योगपीठ के शिक्षिका रीना दुबे, मदन साहू, क्रीड़ा भारती की संगीता मिश्रा, सुनीता कुमारी, तलवारबाजी संघ के युगल कुमार और देवानंद आदि ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथा स्तंभ होते हैं। विपरीत परिस्थिति में भी ये समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। सशक्त लोकतंत्र पत्रकारों के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित कमेटी चतरा को एक नई दिशा देने का कार्य करेगी। तायक्वाडों संघ के सचिव ने कहा कि चतरा का गौरवमयी इतिहास रहा है। पत्रकारों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कश्यप ने कहा कि 156 पत्रकारों ने जो दायित्व सौंपा है। उसपर शत प्रतिशत खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ताइक्वांडो संघ के अली रजा, बिट्टू केसरी, सचिंद्र पासवान, प्रदीप कुमार, श्रीराम शास्त्री, प्रिंसी कुमारी, कृतिका कुमारी, प्रगति कुमारी, वर्षा रानी आदि विशेष योगदान दिया।